How to identify when to put semi colon and comma in hindi sentences. Also explain suppose in sentence in hindi the name of a person saying dialogue is not gvn bt itz a dailogue will 😢😦😳quotation be cmming ?

मित्र आपके प्रश्न का पूरा अर्थ स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। कृपया बाद वाले प्रश्न को दोबारा लिखकर भेजें। 
​अल्प-विराम का प्रयोग वहाँ किया जाता है, जहाँ बहुत कम समय के लिए रुकना होता है। दो या अधिक संज्ञा शब्दों को अलग करने के लिए, हाँ या नहीं के बाद, उद्धरण चिह्न के पूर्व, पत्र में अभिवादन या पता लिखते समय आदि। इसके कुछ उदाहरण इस प्रकार हैं-
1) राम, श्याम तथा नोहन बाज़ार गए। ( संज्ञा शब्दों को अलग करना ) 
2) हाँ, मैं कल आ जाऊँगी। 
3) सीता बोली, " मुझे बहुत बुखार है। " ( उद्धरण चिह्न से पहले) 
4) भवदीय,
इसी प्रकार अर्ध-विराम में अल्प-विराम की तुलना में अधिक देर रुकना पड़ता है। जैसे-
1) मैं जल्दी घर गई; किताबें निकालीं आैर खेलने चली गई। ( समान उपवाक्यों के बीच) 
2) मैं उसकी मदद करती हूँ; वह अपने बारे में सोचती है। ( विपरित अर्थ वाले उपवाक्यों के बीच) 
3) मैंने बहुत मेहनत की लेकिन प्रथम न आ सकी; क्योंकि अध्यापक ने मेरे साथ भेदभाव किया। 
इस चिह्न के आैर भी कई नियम हैं। 
 

  • 1
What are you looking for?