how to study hindi it is so tough for me


Hi,

कोई भी विषय हमारे लिए तब तक कठिन होता है जब तक हम पूरे ध्यान व रूचि से उस विषय को पढ़ते व समझते नहीं है। आप पढ़ने में जितना ध्यान व समय अन्य विषयों को देते हैं यदि उतना समय ध्यान इस विषय में देगें तो आपको इस प्रकार की समस्या नहीं आएगी। आपको चाहिए की हिन्दी के पाठों का रोज अध्ययन करें इन्हें इसलिए मत पढ़िए की यह आपके पाठय-क्रम का हिस्सा है बल्कि इसलिए पढ़िए की इसमें रोचक क्या लिखा है। आपके पाठय-क्रम में कितनी ही कहानियाँ व कविताएँ है। आप रोज एक कहानी को पूरा समय देकर पढ़िए समझिए की लेखक क्या कहना चाहता है। सप्ताह में एक बार सारे पाठों पर अपने मित्र के साथ मिलकर अपना छोटा-सा टेस्ट लीजिए। देखिए क्या चीज आपको समझ नहीं आ रही है। जो समझ नहीं आ रहा अपनी टीचर या माता-पिता से उस विषय पर बात कीजिए व उनकी सहायता लीजिए। उसे फिर से पढ़कर देखिए। धीरे-धीरे आपकी समस्या आपको हल होती दिखाई देगीं।

आप पूरे ध्यान से पढ़ेगें तो इनके प्रश्न उत्तर आपको ऐसे ही याद हो जाएँगें। दूसरे रही बात व्याकरण की तो व्याकरण के लिए आपको निरन्तर अभ्यास करते रहना चाहिए। यदि आप थोड़ा- थोड़ा करके व्याकरण का अभ्यास करेंगे तो यह भी आपको समझ आने लगेगा। कभी भी एक साथ न तो याद करने की कोशिश करिए और न पढ़ने की नहीं तो सब हलवे के समान हो जाएगा। आराम से व रोज एक-एक पाठ को पढ़िए। बाकी आपकी सहायता के लिए हम हमेशा हैं। यह याद रखिए की किसी भी विषय को समझने के लिए आपका उस विषय में रूचि लेना आवश्यक है। जिस तरह गणित, विज्ञान के विषय आपके लिए मजेदार है हिन्दी भी आपके लिए मजेदार विषय बन जाएगी। बस आपकी थोड़ी-सी मेहनत व अभ्यास चाहिए। आशा करती हूँ आप मेरी बात पर ध्यान देकर पढ़ने का प्रयास करेंगे।

 

ढेरों शुभकामनाएँ !

  • 2

 hi i am also the same problem

  • 0
What are you looking for?