How to write eassy of hindi about 10 marks

मित्र!
आपके प्रश्न के लिए हम अपने विचार दे रहे हैं। आप इनकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं।

निबंध के लिए विषय का निर्णय करें। निबंध के विषय को समझें और उसके बारे में जानने की चेष्टा करें। कोशिश करें कि निबंध अपने शब्दों में लिखें और निबंध हमेशा सरल भाषा में लिखें। निबंध लिखते समय निबंध को सकारात्मक रूप से लिखें। निबंध की भाषा शुद्ध और साफ़ होनी चाहिए। निबंध में व्याकरण की दृष्टि से त्रुटि ना हो।  निबंध में इधर-उधर की बातें ना लिखें। अपने विचारों को तथ्यों के आधार पर लिखें और केवल अपने विचार लिखें। क्या लिखना है, उसके बारे में पहले ही सोच लें। आपने निबंध का आरंभ किस प्रकार करना है और उसके मध्य क्या-क्या बातें निबंध में लिखी जानी है तथा अंत कैसे लिखना है इसके बारे में पहले विचार कर लें। निबंध बिंदुवार लिखें।

  • 0
What are you looking for?