I do not understand some sentences in hindi chapter DADIMA. The senctences attach herewith.

मित्र हम आपको इन  वाक्यों को विस्तारपूर्वक लिखकर दे रहे हैं। आशा करते हैं कि ये आपको समझ आ जाएँगे-

1. पहले वाक्य में धन्नो दादी माँ को आशीर्वाद देती है कि तुम्हारा घर और परिवार फलता-फूलता रहे। तुम्हारी पीढ़ियाँ आगे बढ़ती रहे। तुम पोते-पोतियों का मुँह देखो और तुम्हारे घर में धन-वैभव की कभी कमी न हो।

2. दादी माँ, धन्नो से कहती है कि तेरी बेटी मेरी बेटी के समान है। अतः मैं नहीं चाहती हूँ कि पैसों की कमी के कारण उसे ससुरालवालों के आगे मज़ाक का कारण बनना पड़े।

3. जिस प्रकार ब्रह्मा भगवान का मन  विचलित रहता है, उसी तरह लड़कों का भी मन विचलित रहता है। अर्थात वे चंचल होते हैं।

4. इस वाक्य का अर्थ है यह संसार धोखे के परदे के समान है।

5. मशरूम को कुकुरमु्ता भी कहा जाता है। मशरूम की यह खासियत है कि यह जहाँ उगता है, वहाँ तेज़ी से बढ़ता है और फैलता है। इस उदाहरण के माध्यम से लेखक बताना चाहता है कि उस समय ऐसे लोगों ने उनके घर की स्थिति खराब कर दी थी, जो दिखने में तो मित्र थे परंतु उन्होंने कार्य शात्रुओं के समान किए। उस समय ऐसे लोगों की संख्या बहुत अधिक थी।

6. जो स्थिर हो। वाक्य में इसका प्रयोग करने का अर्थ है, ऐसी स्थिति के बारे में बताना, जिसे संभालना कठिन हो रहा था।

  • 0
What are you looking for?