i dont know the meaning

 

Hi!
आपको किसका अर्थ समझ नहीं आ रहा है, आपने यह स्पष्ट नहीं किया है। यदि आपको भाषा का अर्थ समझ नहीं आ रहा है तो हम आपको समझाने का प्रयास करते हैं ।
साधारण शब्दों में कहें तो हम मनुष्यों को अपनी बातों को दूसरों को बताने व समझाने के लिए बोलना व लिखना पड़ता है, इसके साथ ही हम सुनकर व पढ़कर भी दूसरों के विचारों व बातों को समझते हैं। यदि हम बोलेगें नहीं, लिखेंगे नहीं, पढ़ेंगे नहीं या सुनेंगे नहीं तो कोई भी हमारी बातों को समझ नहीं पाएगा व हम किसी की बातों को भी समझ नहीं पाएगें। हमारे मुँह से निकले ये ही शब्द भाषा का रूप हैं।
यदि परिभाषा के तौर पर कहें तो –
भाषा वह जरिया या माध्यम है जिसके द्वारा हम लिखकर, बोलकर, सुनकर व पढ़कर दूसरों के विचारों को समझ सकते हैं व समझा सकते हैं।
 
आशा करती हूँ कि आपको प्रश्न का उत्तर मिल गया होगा।
 
ढेरों शुभकामनाएँ!

  • 2
What are you looking for?