I have a doubt, when we are changing this sentence हरिद्वार  जाकर  मैं   गगंासनान  नहीं  करुंगा। into (विधानवाचक)  should it's meaning change and also what is the answer ?

प्रिय छात्र जिन वाक्यों में क्रिया के करने या होने का पता चलता है, उन वाक्यों को विधानवाचक वाक्य कहते हैं। जैसे हरिद्वार जाकर मैं गंगा स्नान करूंगा।

जिन वाक्योंं  से नकारात्मकता का पता चलता है, उन्हें निषेधवाचक वाक्य कहते हैंं। जैसे हरिद्वार जाकर मैं गंगा स्नान नहीं करूंगा।

परिवर्तन के समय निषेधवाचक मेंं वाक्य का अर्थ बदल जाएगा।

 धन्यवाद।

  • 0
What are you looking for?