निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
(i) 'एक फूल की चाह' कविता किस समस्या पर आधारित है?
(ii) जब शुक गाता है, तो शुकी के ह्दय पर क्या प्रभाव पड़ता है?
(iii) 'माँग मत' 'कर शपथ' 'लथपथ' इन शब्दों का बार-बार प्रयोग कर कवि क्या कहना चाहता है?

(i) 'एक फूल की चाह' कविता समाज में व्याप्त छुआछूत और जातिवाद की समस्या पर आधारित है।

(ii) जब शुक गाता है, तो शुकी का ह्दय प्रसन्नता और गर्व से भर जाता है। वह उसके प्रेम में मग्न हो जाती है। शुकी के ह्दय में भी गीत उमड़ता है, पर वह स्नेह में सनकर ही रह जाता है। शुकी अपने गीत को अभिव्यक्त नहीं कर पाती। वह शुक के प्रेम में डूब जाती है पर गीत गाकर उत्तर नहीं दे पाती है। 

(iii) कवि ने इन शब्दों का बार-बार प्रयोग करके जीवन की कठिनाइयों को सहते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा दी है। कवि का कहना है कि इस मुश्किल भरे रास्ते से घबराकर रास्ता नहीं छोड़ना चाहिए। घबराकर हार नहीं माननी चाहिए। इसी प्रेरणा को देने के लिए कवि ने इन शब्दों का बार-बार प्रयोग किया है।

  • 0
What are you looking for?