i need 2 hindi poems on rain fo homework

Hi Nitin,
आपको मैने स्वयं एक कविता बनाकर दी है। दूसरी कविता आप भी इसी प्रकार बना कर लिख सकते हैं। इस तरह आपका अभ्यास हो जाएगा और आप स्वयं कविता लिखना सीख जाएगें ।
 
रिमझिम-रिमझिम बारिश आई
बूंदों की लड़ियाँ हैं छाई
गिरती टप-टप ऐसी बूँदे
मोती झरते झप से जैसे
 
मनभावन ये बारिश प्यारी
तन-मन को भिगाती प्यारी
मम्मी भीगी, पापा भीगे,
रस्ते में सभी चलते भीगे
 
रिमझिम-रिमझिम बारिश आई
बूंदों की लड़ियाँ हैं छाई
गिरती टप-टप ऐसी बूँदे
मोती झरते झप से जैसे
 
लेकर कोई छतरी भागे,
नहीं मिले तो ऐसे ही भागे,
बारिश रानी आई तुम
मेरे मन को भाई तुम
 
रिमझिम-रिमझिम बारिश आई
बूंदों की लड़ियाँ हैं छाई
गिरती टप-टप ऐसी बूँदे
मोती झरते झप से जैसे
 
आशा करती हूँ की आपको आपके प्रश्न का उत्तर मिल गया होगा।
 
ढ़ेरो शुभकामनाएँ !

  • 5

yes

  • -1
What are you looking for?