I want a five minutes speech on this topic in hindi:
​bharat me media ka prabhav rajnaitik parivartan nahi la sakta hai

 मित्र !

आप भारत में मीडिया का प्रभाव राजनीतिक परिवर्तन नहीं ला सकता पर भाषण इस प्रकार दे सकते हैं :  

भारत में मीडिया का प्रभाव सीमित है इसलिए मीडिया भारतीय राजनीति में कोई परिवर्तन नहीं ला सकता । मीडिया के रूप कई प्रकार के हैं । प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया इत्यादि । भारत की राजनीति में सोशल मीडिया की भूमिका बहुत अच्छी है परन्तु लोग आज भी सोशल मीडिया से पूरी तरह परिचित नहीं हैं । इस कारण से सोशल मीडिया का उपयोग भारत की राजनीति में पूरी तरह से नहीं हो पा रहा है इसलिए राजनीतिक परिवर्तन संभव नहीं है । राजनीति को एक उत्पाद के रूप में मीडिया ले रही है । मीडिया का उपयोग केवल चुनाव तक ही रह गया है । चुनाव के बाद मीडिया नेताओं के कार्यों का गुण-गान ही करता रहता है । दबंग नेताओं ने मीडिया को अपना प्रचार का माध्यम बना रखा है । यदि मीडिया में कोई आगे बढ़कर राजनेताओं के गलत कार्यों को जनता के सामने लाने की कोशिश भी करता है तो वो कर नहीं पता क्योंकि नेता अपने गलत कार्यों को छुपाने के लिए हरसंभव प्रयास करते हैं । आजकल मीडिया का लाभ नेता ले रहे हैं लेकिन केवल अपने स्वार्थ के लिए इसलिए भारत में मीडिया का प्रभाव राजनीतिक परिवर्तन नहीं ला सकता ।    

  • 0
hi
 
  • -2
What are you looking for?