i want a self made story in hindi

बड़ों की सीख
एक बार एक जंगल में चूहे का एक परिवार रहता था। उनका बड़ा ही प्यारा और नटखट बच्चा था। उसके माँ-पिता जब भी घर से बाहर जाते उससे कहते, "बेटा हम जब भी खाना ढूँढने बाहर जाएँ तो तुम बाहर मत निकलना।" वह पुछता- "माँ ऐसा क्यों? माँ कहती, "बाहर बहुत खतरा होता है इसीलिए तुम अभी नहीं जा सकते हो।" एक बार की बात है, उसके माता-पिता घर से बाहर गए हुए थे। उनकी बात को अनसुना करके वह भी घर से बाहर निकल पड़ा। चारों तरफ़ ऊँचे-ऊँचे पेड़, रंग-बिरंगे फूल, हरी-हरी घास देखकर वह चकित रह गया। इन सब में मग्न वह खुले आकाश में निकल आया, अभी उसे आए कुछ देर ही हुई थी कि अचानक कोई चीज़ उस पर झपटी परन्तु पकड़ ढीली होने के कारण वह बच गया । उसके शरीर पर खरोंचे लग गई थी। वह बहुत घबरा गया। वह समझ नहीं पा रहा था कि यह क्या हो रहा है? उसने पास की झाड़ियों में छुपकर अपनी जान बचाई। उसे माँ की कही बात याद आ गई। उसे तब समझ में आया की माँ सही कहती थी। अत: हमें बड़ों का कहना मानना चाहिए।
  • 4

 any other

  • -1
Please find this answer

  • 0
Yeas
  • 0
एक बार एक जंगल में चूहे का एक परिवार रहता था। उनका बड़ा ही प्यारा और नटखट बच्चा था। उसके माँ-पिता जब भी घर से बाहर जाते उससे कहते, "बेटा हम जब भी खाना ढूँढने बाहर जाएँ तो तुम बाहर मत निकलना।" वह पुछता- "माँ ऐसा क्यों? माँ कहती, "बाहर बहुत खतरा होता है इसीलिए तुम अभी नहीं जा सकते हो।" एक बार की बात है, उसके माता-पिता घर से बाहर गए हुए थे। उनकी बात को अनसुना करके वह भी घर से बाहर निकल पड़ा। चारों तरफ़ ऊँचे-ऊँचे पेड़, रंग-बिरंगे फूल, हरी-हरी घास देखकर वह चकित रह गया। इन सब में मग्न वह खुले आकाश में निकल आया, अभी उसे आए कुछ देर ही हुई थी कि अचानक कोई चीज़ उस पर झपटी परन्तु पकड़ ढीली होने के कारण वह बच गया । उसके शरीर पर खरोंचे लग गई थी। वह बहुत घबरा गया। वह समझ नहीं पा रहा था कि यह क्या हो रहा है? उसने पास की झाड़ियों में छुपकर अपनी जान बचाई। उसे माँ की कही बात याद आ गई। उसे तब समझ में आया की माँ सही कहती थी। अत: हमें बड़ों का कहना मानना चाहिए।
  • 1
???? ?????
  • 0
?1. ??? ??? ??? ????? ??????? ??? ??? ?????? ???? ????? ?? ???? ??
  • 0
What???????
  • 2
What are you looking for?