I want this answer before 10 pm today

प्रिय विद्यार्थी ,

मित्र को पत्र 
पता -
दिनांक -

प्रिय मित्र ,
बहुत प्यार !
इतने लंबे अंतराल के बाद तुम्हें पत्र लिखने के लिए मैं क्षमा चाहता हूँ । मैं यहाँ कुशल हूँ और आशा करता हूँ कि तुम भी कुशल और स्वस्थ हो । आज इस पत्र के माध्यम से मैं तुम्हें अपने विद्यालय की विशेषताओं के बारे में बताना चाहता हूँ । 
मैं _________________ विद्यालय में पढ़ता हूँ । हमारा विद्यालय शहर की भीड़-भाड़ से दूर एक शांत जगह पर है । हमारे विद्यालय के चारों तरफ बहुत से पेड़ लगे हुए हैं , जो वातावरण को हर-भरा और स्वच्छ बनाते हैं । इसके कॅम्पस में अनेक तरह के फूल के पौधे लगे हुए हैं , जो हमारे मन को आकर्षित करते हैं । हमारा विद्यालय सीबीएसई से मान्यता प्राप्त है और यहाँ बारहवीं कक्षा तक की पढ़ाई होती है । हमारे विद्यालय में लाइब्रेरी , लैब , ग्राउन्ड , स्पोर्ट्स आदि की बहुत अच्छी व्यवस्था है । हमारे शिक्षक भी बहुत अच्छे हैं , वे हमारी सारी समस्याओं का समाधान कर देते हैं । मुझे अपना विद्यालय बहुत अच्छा लगता है । 
इस बार के लिए इतना ही । पत्र के जवाब का इंतजार रहेगा । अगले पत्र में तुम भी अपने विद्यालय के विषय में मुझे बताना । 

तुम्हारा मित्र 
क ख ग 

इस आधार पर आप अपना पत्र लिख सकते हैं । 

आभार । 

  • 0
What are you looking for?