पत्रलेखन –ग्रीष्मावकाश में स्कूल भ्रमण के लिए जयपुर जाने कीअनुमति रूपये  मँगवाने हेतु अपने

पिताजी को पत्र लिखिएI

प्रिय मित्र!
आपके प्रश्न के लिए हम अपने विचार दे रहे हैं। आप इसकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं।

पता--------
दिनांक-----

आदरणीय पिताजी,
चरण स्पर्श!

आपकी कुशलता और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूँ। ग्रीष्मावकाश के बाद मेरी अगली कक्षा की पढ़ाई आरम्भ होगी। इस ग्रीष्मावकाश में हमारा विद्यालय ऐतिहासिक इमारतों पर विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए छात्रों को जयपुर ले जाने के लिए एक शैक्षिक भ्रमण के कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है।  मेरी कक्षा में पढ़ने वाले अधिकतर छात्रों की रूचि ऐतिहासिक स्थलों में जाकर वहाँ का इतिहास जानने में होती है। ज्यादातर छात्र इतिहास के विषय पर चर्चा करते रहते हैं। मुझे भी ऐतिहासिक स्थलों के बारे में जानकारी एकत्रित करने में आनंद आता है। मेरा आपसे अनुरोध है कि इस शैक्षिक भ्रमण में जाने के लिए मुझे पर्याप्त रुपए तथा अनुमति प्रदान करें ताकि मैं भी अन्य छात्रों की तरह जानकारी प्राप्त कर सकूँ। यह मेरे जीवन का बेहतरीन अनुभव होगा।

घर मैं सब कैसे हैं? माताजी की तबियत कैसी है और मुन्नी ठीक से पढ़ाई कर रही है न? पिताजी, दादाजी को मेरा चरण स्पर्श कहिएगा।    

आपका पुत्र,
सुरेश    

  • 0
What are you looking for?