सड़क  के चौराहे  पर लाल  बत्ती न होने से अनेक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। इस संबंध में यातायात अधिकारी को पत्र लिखिए I
 

मित्र हम आपको इस विषय पर पत्र लिखकर दे रहे हैं।

सेवा में,
श्रीमान यातायात अधिकारी, 
दिल्ली यातायात निगम,
नई दिल्ली।
​दिनांक- 14 जनवरी, 2016

​विषय- सड़क के चौराहे पर लाल बत्ती न होने से होने वाली दुर्घटनाओं का उल्लेख करते हुए पत्र।

​महोदय, 
सविनय निवेदन यह है कि मैं प्रह्लादपुर का निवासी हूँ। मेरा नाम राजेंद्र है। मैं आपका ध्यान हमारे क्षेत्र की समस्या की ओर ले जाना चाहता हूँ। हमारे यहाँ सड़क पर एक चौराहा है। परंतु वहाँ लाल बत्ती न होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएँ होती रहती हैं। कल ही मेरे सामने एक स्कूटर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसपर सवार दंपत्ति जोड़ा बुरी तरह घायल हो गया। लाल बत्ती न होने से यहाँ सुबह-शाम  बहुत लंबा जाम लग जाता है, जिससे लोगों को बहुत असुविधा होती है। 
अत: आपसे अनुरोध है कि हमारे चौराहे पर लाल बत्ती की व्यवस्था की जाए। इससे प्रतिदिन होने वाली दुर्घटनाओं पर रोक लग सकेगी। हम आशा करते हैं कि आप शीघ्र ही इस विषय पर ठोस कदम उठाएँगे। 

सधन्यवाद

भवदीय
राजेंद्र कुमार
 

  • 24
What are you looking for?