​सामाजिक समस्या पर अनुच्छेद in about 60-100 words

मित्र!
आपके प्रश्न का उत्तर इस प्रकार है।-
 
प्रत्येक देश की अपनी सामाजिक समस्याएँ विद्यमान होती हैं। भ्रष्टाचार, आतंकवाद, गरीबी, बेरोज़गारी, निरक्षरता, बालश्रम, नशाखोरी, बालिका भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा इत्यादि बहुत सी समस्याएँ हैं, जो सामाजिक समस्याएँ कहलाती हैं। ये सभी समस्याएँ एक समाज को कमज़ोर बनाती हैं। यदि इन्हें दूर न किया जाए, तो यह समाज को विकृत कर सकती हैं। इनके उन्मूलन के लिए देश तथा समाज को सदैव कार्य करते रहना चाहिए।  इसके लिए सबको एक होने की आवश्यकता है। 

  • 0
ANS FAST
  • 1
What are you looking for?