In Panktiyon ki vyakhya likhiye kavita-Bhakti padavali

मित्र

इस पद में मीरा ने कृष्ण के भक्तों पर कृपा दृष्टि रखने वाले रुप का वर्णन किया है। वे कहती हैं
- "हे हरि ! जिस प्रकार आपने अपने भक्तजनों की पीड़ा हरी है, मेरी भी पीड़ा उसी प्रकार दूर करो। जिस प्रकार द्रोपदी का चीर बढ़ाकर, प्रह्लाद के लिए नरसिंह रुप धारण कर आपने रक्षा की, उसी प्रकार मेरी भी रक्षा करो।  डूबते हुए गजराज को पानी से बाहर निकाला। आपके चरणों पर आपकी दासी मीरा का नमन है।" इसकी भाषा ब्रज मिश्रित राजस्थानी है। '' ध्वनि का बारबार प्रयोग हुआ है तथा 'हरि' शब्द में श्लेष अलंकार है।

  • -1
What are you looking for?