१.इंटरनेट से छाथ्र जीवन में होने वाले लाभों पर २ सहेलियाें में संवाद लिखिए .
२.अपराधी और पुलिस वाले के बीछ में संवाद लिखिए .

मित्र!
हम आपको एक बार में केवल एक प्रश्न का उत्तर दे सकते हैं। अतः आपके पहले प्रश्न का उत्तर इस प्रकार है।-
शोभिता- कमला जल्दी चलो। आज तुम्हें अपनी मौसी से मिलाऊँगीं।
कमला- तुम्हारी मौसी तो अमेरिका में रहती है। 
शोभिता- इंटरनेट एक बला का नाम है। इसके रहते ही कुछ पलों में हज़ारों किलोमीटर दूर रहने वाले व्यक्ति से संपर्क कर सकते हैं। याद आया। आज इसने ही तो अपनों को अपनों के समीप रखा है। तुम भूल गईं आज हम विद्यार्थियों के लिए तो बहुत लाभकारी है। हमने अपने सारे प्रोजेक्ट इसी से बनाएँ थे।
कमला- सही कहा। चलो फिर मिलते हैं, तुम्हारी मौसी से।

  • 0
hg
 
  • -1
It ia very easy. Internet give us various knowledge by video which cannot give by book. And second answer is very easy. Write what has steal and when how. I hope it will help you
  • 1
in hindi please
 
  • 0
What are you looking for?