Iska mtlb kya hai ????

मित्र!
आपके प्रश्न का उत्तर इस प्रकार है-
इस भाग में लेखक पत्नी के साथ हुए दो अलग-अलग अनुभवों के विषय में बताता है। जब पहली बार लेखक ने अपनी पत्नी की बड़ी-बड़ी आँखों को देखा, तब लेखक ने तय कर लिया था कि वह इसी युवती से विवाह करेगा। दूसरी बार जब लेखक की पत्नी की आँखें बड़ी-बड़ी हुई थीं, तब एक मेहमान उनके घर में आकर रूक गया था। मेहमान के इस प्रकार रुकने से पत्नी क्रोधित हो गईं और लेखक को घूरने लगीं।

  • 0
The author knew how angry his wife was so he is describing how his wife was angry on him.
  • 0
What are you looking for?