Iss pankti Ka aashaya spashat kijiye

देखते-देखते शहनाई डेढ़ सतक के साज़ से दो सतक का साज बन, साजों की कतार में सरताज हो गई
 


मित्र!
आपके प्रश्न के लिए हम अपने विचार दे रहे हैं। आप इनकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं।

शहनाई सांस के माध्यम से बजाई जाती है। फूंक द्वारा बजाए जाने वाला यह ऐसा वाद्य है, जो अपने जैसे अन्य वाद्यों के मध्य सर्वोपरि है। फूंक से बजाये जाने वाले वाद्यों में शहनाई को सरताज भी कहते हैं। धीरे-धीरे शहनाई सब तरफ विख्यात हो गई। 

  • 1
What are you looking for?