Jab sinima ne bolna sika .. 4 marks question.. utter lambe dena ..

उत्तर :- 

6. 'आलम आरा' फिल्म की प्रेरणा निर्माता-निर्देशक अर्देशिर को हॉलिवुड की एक फिल्म शो बोट से मिली थी । उस फिल्म को देखने के बाद निर्देशक के मन में भी बोलती फिल्म बनाने की इच्छा हुई । इस फिल्म की पटकथा का आधार पारसी रंगमंच के एक नाटक की कथा को बनाया गया । इन आधारों पर ही इस फिल्म के बनने की शुरुआत हुई । 

7. किसी भी मूक फिल्म के दर्शक के रूप में मन में बहुत से विचार आते हैं । मूक फिल्मों में कभी-कभी यह समस्या आ सकती है कि केवल अभिनय के माध्यम से ही दृश्य को समझने में कठिनाई हो, जबकि बोलती फिल्मों में संवादों से भी बहुत कुछ स्पष्ट हो जाता है । इसके अलावा मूक फिल्में कभी-कभी हमें ऊबा भी सकती हैं । 

इस आधार पर आप अपने उत्तर को लिखने की कोशिश करें । 

  • 0
What are you looking for?