Jai Shankar Prasad ka jeevan parichay

प्रिय मित्र,
जयशंकर प्रसाद का पूरा जीवन परिचय देना संभव नहीं है। आपकी सहायता के लिए हम उनके विषय से संबंधित कुछ जानकारियाँ बिंदु रूप में दे रहे हैं।  आपके प्रश्न का उत्तर इस प्रकार है-

1. इनका जन्म 30 जनवरी 1890 में काशी के गोर्वधनसराय नामक स्थान में हुआ था और इनकी मृत्यु 15 नवंबर, 1937 में हुई थी।
2. इनके पिता का नाम बाबू देवीप्रसाद तथा माता का नाम मुन्नी देवी था।
3. अल्पायु में इनके सिर से माता-पिता का साया उठ गया और 17 वर्ष तक आते-आते इनके बड़े भाई की भी मृत्यु हो गई। सारे परिवार का बोझ इनके कंधों पर आन पड़ा। अपने जीवन में इन्होंने तीन विवाह किए। उनमें से दो पत्नियाँ क्षय रोग के कारण स्वर्ग-सिधार गईं।
4. छायावादी कवियों में ये चार स्तंभों में से एक मुख्य स्तंभ के रूप में जाने जाते हैं।
5. इन्होंने अनगिनत रचनाएँ लिखी। ये लेखक के साथ-साथ अच्छे कवि भी थे। इनकी रचनाओं में आकाशद्वीप, छाया, कंकाल, तितली, इरावती, प्रेम पथिक इत्यादि हैं।

आशा करते हैं कि आपको प्रश्न का उत्तर मिल गया होगा।

धन्यवाद
 

  • 0
What are you looking for?