jaisi sangat vaisi rangat par laghu katha likhe!

प्रिय विद्यार्थी,

यह प्रश्न आपकी रचनात्मकता को परखने के लिए है । उदाहरण के लिए एक लघुकथा मैं नीचे लिख रहा हूँ , लेकिन यथासंभव आप इसे अपने ही शब्दों में लिखने का प्रयत्न करें । 

जैसी संगत वैसी रंगत 
आज मैं आपको अपने जीवन का एक वाकया सुनाता हूँ । मैं एक बहुत ही सभ्य और सुसंस्कृत परिवार से ताल्लुकात रखता हूँ । मैंने अपने जीवन में तब तक कुछ गलत नहीं किया था जब तक मेरा मित्र मेरी जिंदगी में नहीं आया था । आमतौर पर मैं मित्र भी नहीं बनाता हूँ , लेकिन वो मेरा दुर्भाग्य था कि मैंने अभि को अपना मित्र बना लिया । 
उससे मित्रता करने के बाद मेरी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई । मैं अब उसके कहे अनुसार चलने लगा , फिर धीरे-धीरे मुझे पता चला कि उसमें अनेक बुरी आदतें हैं । फिर उसके बाद मैं भी उसके बुरे कामों में सहायक होने लगा । समय बीतने के साथ उसने मुझे पूरी तरह से अपने जैसा बना दिया । अब उसके जाने के बाद मैंने पाया कि मैं क्या से क्या हो गया । अब ऐसा कहने में मुझे कोई संकोच नहीं है कि संगत के अनुसार हम बदलते जाते हैं 

आभार ।   

  • 0
What are you looking for?