janam din par badhai ptr[letter] plsss in hindi

मित्र!
आपने यह नहीं लिखा है कि बधाई पत्र किसे देना है। आपकी सहायता हेतु हम मित्र को बधाई पत्र लिखकर दे रहे हैं।

पता ..........
दिनाँक ...........

प्रिय मित्र रोहतास,
बहुत प्यार!
मैं यहाँ भगवान की कृपा से कुशल मंगल हूँ। आशा करता हूँ कि तुम भी होंगे। आगे का समाचार यह है कि मेरे एस.ए.-1 की परीक्षाएँ समाप्त हो गई हैं। अब मेरे पास थोड़ा समय है। अतः तुम्हें पत्र लिख रहा हूँ। आगामी सप्ताह में तुम्हारा जन्मदिन आने वाला है। अतः सोचा कि तुम्हें बधाई भेज दूँ। मित्र अपने इस मित्र की ओर से जन्मदिन की बधाई स्वीकार करो। तुम्हारे लिए अाने वाले सारे वर्ष मंगलमय हो। तुम्हारे सारे सपने सच हों और अमंगल तुम्हें तथा तुम्हारे परिवार से सदैव दूर रहे।

​पत्र लिखकर अपने हालचाल अवश्य बताना। सबको मेरा प्रणाम कहना। 

तुम्हारा मित्र
नरेंद्र

  • 3
What are you looking for?