"Jeevan sangharsmaya hai, Isa ghabara kar tham Na nahi" explain.

मित्र!

आपके प्रश्न का उत्तर इस प्रकार है-

जीवन संघर्षमय है, इससे घबरा कर थमना नहीं चाहिए- इसका अर्थ यह है कि अपने जीवन के लक्ष्य को पाने के लिए संघर्ष करना न छोड़े, दुनिया के दुखों से टूट ना जाए। कभी किसी के सहारे या भरोसे पर ना बैठे। अपनी राह खुद चुने। अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए जतन करे। कवि ने यह इसलिए कहा है क्योंकि जीवन का रास्ता काँटों भरा है, थोड़े से सुख के लिए अपने लक्ष्य को ना भूले।  किसी भी हालत में अपने लक्ष्य को हासिल करना है।  

  • 0
What are you looking for?