Just I want to know about गज (measuring instrument). However, I know that Gaj is a elephant
नमस्कार मित्र,
नापने की यह तकनीक मुगल शासकों द्वारा भारत लाई गई थी। फ़ारसी भाषा में गज़ शब्द मिलता है। इसको लिखने का सही तरीका गज़ ही है परन्तु लिखने और बोलने में लोग ज के नीते नुक्ते का प्रयोग नहीं करते है इसलिए यह अधिकतर लोगों द्वारा गज बुलाया जाता है। वैसे आपने बिलकुल सही कहा है कि गज संस्कृत में हाथी को कहा जाता है। नापने की यह विधि गज़ कहलाती है। दोनों में बड़ा अंतर है।