kabir ki saki otherthan from lesson.(in hindi)

how kabir is a social reformer?(in hindi)

कबीर की साखियों का अध्ययन करके पता चल जाता है कि उन्होंने साखियों के माध्यम से मनुष्य का मार्गदर्शन करने का प्रयास किया है। वे एक सच्चे भक्त थे। परन्तु उनका उद्देश्य मात्र भक्ति नहीं था। वह अपने साथ-साथ समाज को भी शिक्षित करना चाहते थे। उस समय जातिवाद, धर्मवाद, द्वेष, कलह, लालच, धार्मिक आडंबर विद्यमान थे। मनुष्य अंहकार, विषय वासना, दिखावे की रीति में उलझा पड़ा था। कबीर ने अपनी रचनाओं के माध्यम से इन सब दोषों पर करारा प्रहार किया। उन्होंने प्रयास किया की लोग धर्मिक कट्टरता को छोड़कर प्रेम से रहे। अपनी साखियों के माध्यम से उन्होंने कई भ्रंतियों को तोड़ा व मनुष्य का मार्गदर्शन भी किया। इसलिए हम कह सकते हैं कि वह समाज सुधारक थे

  • 0
What are you looking for?