"kaksha mein pankhe tatha tiublight ki uchit vyavastha ke liye pracharya ko patra"

respected sir/mam,

                              plz help me it is important topic for my hindi exam!

सेवा में,

प्राचार्य जी,

राजकीय उच्चतम बाल विद्यालय,

सरोजनी नगर-१,

नई दिल्ली।

विषय- कक्षा में पंखों तथा ट्यूब लाइट की  उचित व्यवस्था हेतु पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मैं आठवीं कक्षा का छात्र हूँ। मैं आपसे अपनी कक्षा में पंखों तथा ट्यूब लाइट की व्यवस्था करवाने हेतु पत्र लिख रहा हूँ। श्रीमान जी  हमारी कक्षा में कई दिनों से पंखे सही तरह से नहीं चल रहे हैं। जो ट्यूब लाइट हैं, उनमें से कुछ खराब हो चुकी हैं। हमने इस ओर अपनी कक्षा अध्यपिका का ध्यान दिलवाना चाहा। परन्तु उन्होंने इस विषय में अपनी असमर्थता व्यक्त की। 

गरमियों का समय समीप आने को है। पंखों की इस प्रकार की स्थिति गर्मी में हमारी दशा बिगाड़ देगी। ट्यूब लाइट के कारण कक्षा में प्रकाश की कमी रहती है। हमारी कक्षा ऐसे स्थान पर है जहाँ सूर्य का प्रकाश पूर्ण रूप से नहीं आ पाता है। अध्ययन करने में खासी कठिनाई आती है।

अतः आपसे निवेदन है कि शीघ्र ही इस विषय पर उचित कदम उठाएँ। आपके द्वारा उठाया गया कदम हम विद्यार्थियों की समस्याओं को समाप्त करेगा। हम सब सदैव आपके आभारी रहेंगे।

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

रवींद्रनाथ

  • 0
What are you looking for?