kanyadAn kavita mein kavi aag jalane ke sandharbh mein kya sandesh diya hain

मित्र इस कविता में कवि ने आग के विषय में कहा है कि आग रोटियाँ सेंकने के लिए है, जलने के नहीं। इन पंक्तियों में समाज द्वारा नारियों पर किए गए अत्याचारों की ओर कवि ने संकेत किया है। समाज में अक्सर नारी को जलाए जाने तथा जलकर आत्महत्या करने की बात सामने आती है। ऐसा करना गलत है, कवि ने यही संदेश दिया है। 

  • 4
What are you looking for?