"Kar chale hum fida" kavita ke madhayam se kavi kya sandesh dena chahate hai? (3)

मित्र इस कविता के माध्यम से हमें प्रेरणा मिलती है कि देश की रक्षा करने का भार हम सब पर समान रूप से है फिर चाहे वह सीमा पर रहकर सैनिकों की भांति रक्षा करना है या देश में रहकर। दूसरे यह कविता हमें यह भी प्रेरणा देती है कि हमारे सैनिकों ने अपने प्राणों का बलिदान देकर हमें आजाद देश दिया है। अत: हमें उनका आभार मानते हुए अपने देश की उनके समान ही रक्षा करनी है। उनके बलिदान को हमें बेकार नहीं जाने देना चाहिए।

  • 13
What are you looking for?