karnel ne vazir ali ko saadat ali ki gaddi par kyon bithaya? i want tis ane in 100-120 words plz its urgent

कर्नल ने सआदत अली को अवध के तख्त पर इसलिए बिठाया क्योंकि वह उनकी गुलामी स्वीकार करने के लिए तैयार था। वज़ीर अली इस प्रकार की गुलामी के तैयार न था। वह जितने भी दिन तख्त पर बैठा उसने अपने राज्य से ब्रिटिश राज्य का नामोनिशान मिटा दिया था। इस प्रकार अंग्रेज़ों की भारत विजय में वज़ीर अली रोड़ा बन गया था। उसे तख्त से हटाना बहुत आवश्यक था। सआदत अली उनके हाथों की कठपुतली था। ब्रिटिश शासन जैसा चाहते, वह वैसा ही करता। अतः कर्नल ने उसे तख्त के लायक समझा।

  • 1
What are you looking for?