Kavi dhwani Kavita ke madhyam se sabko kya sikh Dena chahte he?

मित्र

कवि अपनी इस कविता के द्वारा आलस्य में खोए रहने वाले रास्ता भटके युवाओं को जीवन में विकास करने और प्रगति पाने के लिए प्रेरित करना चाहते हैं। कवि ने फूलों, कोमल पत्तों, डालियों, कलियों आदि का प्रयोग युवाओं के लिए किया है। उनके अनुसार युवा इन सब के समान कोमल होते हैं। उन्हें जीवन में आने वाली कठिनाइयों का पता नहीं होता है। अत: अपनी ध्वनि कविता के माध्यम से उन्हें भी प्रेरित करना चाहते हैं। 

  • 0
1459
  • 0
What are you looking for?