Kavi Ek Sthan per Kyon Nahin rukna Chahta Apne vichar likhiye

प्रिय विद्यार्थी , 

आपके प्रश्न का उत्तर है - 
कवि ने अपने आपको दीवाना कहकर कविता में संबोधित किया है । वह चलते रहना चाहता है क्योंकि दीवानों की अपनी कोई हस्ती नहीं होती है और ना ही वे एक जगह टिककर रहना चाहते हैं । वे सबको खुशी और उल्लास देते हुए चले जाते हैं । उनके लिए सभी भाव एक समान है । वे पूरी दुनिया को कुछ देकर ही जाते हैं । इन्हीं कारणों से वे एक स्थान पर नहीं रुकना चाहते हैं । वे बस चलना जानते हैं । 

आभार । 

  • 0
What are you looking for?