kavi raedas namdev kabir trilochan aur sadhna ki charcha bar bar kyun karte hain

मित्र रैदास ने अपने पदों में प्रभु की विशेषताओं तथा गुणों का बखान किया है। उनके प्रभु जाति-पांति तथा भेदभाव नहीं करते। उऩ्होंने नामदेव, कबीर, त्रिलोचन तथा सधना जैसे भक्तों का बखान किया है। ये सभी भक्त छोटी जाति के थे परंतु प्रभु ने उन्हें तार दिया है। यहाँ पर रैदास इनके माध्यम से यह बताना चाहते हैं कि उनके प्रभु ने छोटी जाति वाले अपने भक्तों को भी सम्मान दिलाया है। उनपर अपनी कृपा बनाए रखी है।   

  • 28
What are you looking for?