khelon ka mahatva batate hue apne chote bhai ko patra likhen.....
 

मित्र हम आपको इस विषय पर पत्र लिखकर दे रहे हैं।

​पता.................
दिनांक: ...........

प्रिय भाई राहुल,

बहुत प्यार!

बहुत समय हो गया है तुमसे मिले हुए। कुछ समय पूर्व मुझे तुम्हारे मित्र राजन से मिलने का अवसर प्राप्त हुआ था। उससे पता चला कि तुम अपना सारा समय पुस्तकें पढ़ने में व्यतीत करते हो। खेलों में भाग लेना और व्यायाम करना तुमने छोड़ दिया है। अब तुम संध्या के समय भी खेलने नहीं जाते हो। पुस्तकें पढ़ना अच्छी बात है। ये हमारे ज्ञान को बढ़ाती हैं और मनुष्य की सच्ची मित्र भी कहलाती हैं। परन्तु स्वास्थ्य मनुष्य के लिए अति आवश्यक है। हमने यदि अपने स्वास्थ्य की अनदेखी की तो जल्द ही बीमार पड़ सकते हैं। अच्छे स्वास्थ्य के लिए तुम्हें शारीरिक तौर पर स्वस्थ होना आवश्यक है। इसके लिए तुम्हें खेलों के लिए भी समय निकालना ज़रूरी है। व्यायाम करना भी अच्छा होता है। यह समय का अपव्यय नहीं है बल्कि स्वयं को स्वस्थ रखने के लिए आवश्यक उपाय हैं।

मुझे विश्वास है कि तुम मेरी सलाह पर गौर करोगे एवं खेलों में हिस्सा लेना आरंभ करोगे।

तुम्हारा भाई,

विनीत 

  • 41
What are you looking for?