khidki par khada naujavan mera pariichit hai is visheshan padbandh nd ghar ke bahar khada mai apki prathiksha kar raha hu is sarvanam padbandh.......y? i cant find much difference between the 2 sentences can someone plz explain me the difference and plz explain the 2 padbandhs in detail

मित्र आपका पहला वाक्य है-

खिड़की पर खड़ा नौजवान मेरा परीचित है।

इसी वाक्य को यदि अलग तौर पर देखा जाए, तो यह तीन अलग पदबंध को दर्शाता है। हम आपको इसके माध्यम से दर्शाने का प्रयास करते हैं कि पदबंध कैसे विशेषण, संज्ञा, तथा सर्वनाम  पदबंध कहे जाते हैं। मित्र यदि हम कहेंगे कि-

खिड़की पर खड़ा.... तो यह विशेषण पदबंध है। इसे विशेषण पदबंध इसलिए कहा जाएगा क्योंकि यह नौजवान की विशेषता बता रहा है। अब यदि हम कहते हैं कि-

खिड़की पर खड़ा नौजवान.......... तो इस वाक्य में पूरा पदबंध एक इकाई के रूप में नौजवान को दर्शा रहा है। नौजवान चूंकि संज्ञा शब्द है, तो पूरा पदबंध संज्ञा पदबंध कहलाएगा। अब यदि हम कहते कि-

खिड़की पर खड़ा नौजवान मेरा.........तो इस वाक्य में पूरा पदबंध एक इकाई के रूप में मेरा को दर्शा रहा है। मेरा चूंकि सर्वनाम शब्द है, तो परा पदबंध सर्वनाम पदबंध कहलाएगा। 

अब आपने दूसरा वाक्य दिया है उसमें घर के बाहर खड़ा मैं तो इसमें सारे पद एक इकाई के रूप में मैं (सर्वनाम) शब्द का काम कर रहे हैं। इसलिए वह सर्वनाम पदबंध है।

आशा करती हूँ कि आपको समझ में आ गया होगा।

  • 0

oh! i got the answer.....i guess "mai" and "naujavan" makes the difference.....still would like some explanation()

  • 0
What are you looking for?