#kindly answer this

प्रिय विद्यार्थी , 

आपके प्रश्न का उत्तर है -
(क) समाज और राष्ट्र के हित के लिए पारस्परिक सद्भाव , वाणी की मधुरता , सेवा और सहयोग की भावना जैसे गुणों की अपेक्षा की जाती है । 
(ख) वाणी और व्यवहार की शुद्धि , पारस्परिक सद्भाव , कर्तव्य और अधिकार का समुचित निर्वाह तथा सेवा और सहयोग की भावना । इन गुणों से युक्त व्यक्ति एक श्रेष्ठ नागरिक बन सकता है । 
(ग) वाणी और व्यवहार की मधुरता सबके लिए सुखदायक मानी गई है क्योंकि इससे समाज में हार्दिक सद्भाव की वृद्धि होती है । 
(घ) अहंकारी और दंभी व्यक्ति को समाज में आदर और सम्मान प्राप्त नहीं होता है और उसके व्यवहार से संसार में शांति और सौहार्द का व्यवहार नहीं बन पाता है । 
(ङ) क्षेत्र का वर्ण विच्छेद - क् + ष् + ए + त् + र् + अ 
(च) अपेक्षा का विलोम - उपेक्षा 
(छ) अभ्यासी = अ + भ्यास + ई 

आभार । 

  • 1
What are you looking for?