डा. दासगुप्ता जुलूस में घायल लोगों की देख-रेख तो कर रहे थे, उनके फ़ोटो भी उतरवा रहे थे। उन लोगों के फ़ोटो खींचने की क्या वजह हो सकती थी? स्पष्ट कीजिए।
डा. दास गुप्ता लोगों की फ़ोटो खिचवा रहे थे।
उन लोगों की फ़ोटो खींचने का कारण अंग्रज़ी शासन के क्रूरतापूर्ण रवैये को जन-जन तक पहूँचाना था ।
वे चाहते थे कि पूरा देश अंग्रेजी सरकार के इस अमानवीय कृत्य को देखे और देश से अंग्रेजों को बाहर करने में अपना सहयोग दें
इसके अलावा, लोगों को बंगाल में स्वतंत्रता की लड़ाई के बारे में पता होगा। 
kindly correct my mistakes and rewrite it, thanks a lot for the answers you had given for my previous posts

मित्र!
आपका उत्तर इस प्रकार है –

डा. दासगुप्ता जुलूस में घायल लोगों की देख-रेख कर रहे थे, साथ ही उनकी फ़ोटो भी खींच रहे थे। इन लोगों की फ़ोटो खींचने की क्या वजह हो सकती थी? स्पष्ट कीजिए।
डा. दास गुप्ता इन लोगों की फ़ोटो खींच रहे थे। अंग्रज़ी शासन के क्रूरतापूर्ण रवैये को जन-जन तक पहुँचाना ही इन लोगों की फ़ोटो खींचने का कारण था । वे चाहते थे कि पूरा देश अंग्रेजी सरकार के इस अमानवीय कृत्य को देखे और देश से अंग्रेजों को बाहर निकालने में अपना सहयोग दे। इसके अलावा, बंगाल में स्वतंत्रता की लड़ाई के बारे में लोगों को पता चलेगा। 

  • 1
Sa
  • -1
What are you looking for?