तताँरा-वामीरो की त्यागमयी मृत्यु से निकोबार में क्या परिवर्तन आया
तताँरा और वामीरो के गाँव की रीति थी कि विवाह संबंध बाहर के किसी गाँव वाले से नहीं हो सकता था।
दोनों के गाँव वालों में पहले आपसी संबंध नहीं थे। 
तताँरा-वामीरो की त्यागमयी मृत्यु से निकोबार की परम्परा में परिवर्तन आया।
वे लोगों ने अपनी कठोर रीति को तोड़ दिया। 
इनकी मृत्यु के बाद दोनों के गाँव में वैवाहिक संबंध भी बनने लगे।
kindly correct the lines and rewrite it

मित्र!
आपके प्रश्न का उत्तर इस प्रकार है।-
तताँरा-वामीरो की त्यागमयी मृत्यु से निकोबार में क्या परिवर्तन आया ?  
तताँरा और वामीरो के गाँव की प्रथा थी कि विवाह संबंध किसी दूसरे गाँव से नहीं हो सकता था। यही कारण था कि दोनों के गाँववाले इस संबंध के लिए तैयार नहीं थे। तताँरा-वामीरो की त्यागमयी मृत्यु से निकोबार की परम्परा में परिवर्तन आया। उन लोगों ने अपनी कठोर प्रथा को तोड़ दिया। इनकी मृत्यु के बाद दोनों के गाँव में वैवाहिक संबंध भी बनने लगे।

  • 0
What are you looking for?