Kindly help to write 200 words on given topic

मित्र,दो संस्थाओं के प्रमुख 31 वर्षीय निक वुजिकिक के दोनों हाथ और दोनों पांव नहीं हैं. जन्म से इस विकलांगता से जूझने वाले निक के पास हौसले की कोई कमी नहीं है. पूरी दुनिया में मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर मशहूर निक की कहानी एक मिसाल बन गई है जो लाखों लोगों को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है. निक कहते हैं, "जब दूसरे लोग अपने सपनों को हासिल कर सकते हैं तो हमें भी कोशिश करनी चाहिए. मैं अपनी ओर से पूरी कोशिश करता हूं. हमें ज़रूर कोशिश करनी चाहिए." निक विकलांग लोगों से अपील करते हैं, "कभी कोशिश करने से डरना नहीं चाहिए, नाकामी से डरना नहीं चाहिए और किसी बात के लिए हिचक भी नहीं होनी चाहिए. किसी बात के लिए शर्म भी नहीं करनी चाहिए."

  • 1
What are you looking for?