kinkdiyon ka kya arth hai?

मित्र 'किंकिणी' का अर्थ होता है- कमर में पहनने वाला एक गहना। कवि ने अरहर तथा सन की बालियों का सुंदर वर्णन किया है। वे पीले रंग की होती हैं तथा खेतों में लहलहाती है। उन्हें देखकर कवि को ऐसा लगता है कि धरती रूपी स्त्री ने अपनी कमर में अरहर तथा सन की बालियों रूपी सोने की करधनी पहन रखी है। 

  • 0
What are you looking for?