Kisi hill station ke baare me batate hue apni friend Ko letter likho ki vo kuch Dino ke liye aapke paas aa jae

मित्र
आपका उत्तर इस प्रकार है।


पता...............
दिनांक: ..........

प्रिय मित्र
सोहन,
बहुत प्यार!
अब की गर्मियों की छुट्टियाँ बहुत ही अच्छी बीती क्योंकि इस बार मैं गर्मियों की छुट्टियों में मसूरी गया हुआ था। मेरी बहुत दिनों से पर्वतीय प्रदेश घूमने की इच्छा बनी हुई थी। परन्तु जाने का अवसर इस बार मिला। पिताजी ने छुट्टियों में ताऊजी के घर मसूरी जाने का कार्यक्रम बनाया। मसूरी के रास्ते में ऊँचे-ऊँचे देवदार के वृक्ष, ऊँचे-ऊँचे पर्वत और छाई हरियाली मन को मोह लेती थी। मसूरी के मौसम का अपना ही मज़ा है। वहाँ अचानक कोहरा छा जाता है, अचानक बारिश पड़ने लगती है और अचानक ही मौसम साफ़ भी हो जाता है। मैं वहाँ के प्रसिद्ध कैम्टी फॉल, कंपनी गार्डन और लाल टिब्बा आदि स्थान घूमने गया था। वहाँ की चहल-पहल और शोभा देखते ही बनती थी। माल रोड़ में मैंने परिवार के साथ बहुत खरीदारी की और बड़ी मौज़-मस्ती भी की।वहाँ हमें प्रसिद्ध अंग्रेजी के लेखक 'रस्किन बाँड' से मिलने का अवसर भी प्राप्त हुआ। यह एक हफ़्ता कितने मज़े में निकला कहते नहीं बनता। यह यात्रा मैं कभी भूल नहीं पाऊँगा। मित्र तुम्हें भी एक बार वहाँ घूमने अवश्य जाना चाहिए। अवसर मिला तो हम दोनों साथ अवश्य जाएँगे।
पत्र समाप्त करता हूँ। अपने माता-पिता को मेरा नमस्कार कहना। तुम्हारे पत्र का इंतजार रहेगा, पत्र अवश्य लिखना।

तुम्हारा मित्र
कपिल वर्मा

  • 1
What are you looking for?