Kisi parytan styal ki Yatra Puri Karke vidyalya mein sakushal pahunch jaane ki suchna Patra dwara Apne pitaji ko dijiye.

मित्र!
आपके प्रश्न के लिए हम अपने विचार दे रहे हैं। आप इनकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं।

पता-----
दिनांक------

आदरणीय पिताजी,
चरण स्पर्श!

आप सबकी कुशलता और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूँ। पिता जी, आपने मुझे मेरे मित्रों के साथ देहरादून जाने की अनुमति दी थी । मैं, अब देहरादून से अपने विद्यालय में  लौट आया हूँ।  मेरी देहरादून की यात्रा बहुत ही सफल रही। देहरादून में हमने बहुत से  स्थल देखे।  पिताजी, मैं अब अपने नए सत्र की पढ़ाई  आरंभ करने वाला हूँ। पूरा वर्ष मैं पढ़ाई में व्यस्त रहूँगा। देहरादून की यात्रा मेरे लिए यादगार यात्रा रहेगी। 
पिताजी घर में सब कैसे हैं? माताजी का स्वास्थ्य कैसा है और मुन्नी ठीक से पढ़ाई कर रही है न? पिताजी शीघ्र ही मुझे पत्र लिखकर अपने स्वास्थ्य की सूचना दीजिएगा। 

आपका पुत्र,
सुरेश    


 

  • 0
What are you looking for?