Kriya Shabd se Kalka Gyan Na Ho Paye to Kis Kis Tarah Ki pareshani ho sakti hain Apne school ke sambhandh Mein Ek sthiti ki Kalpana Kijiye aur vistar se varnan kijiye

मित्र
आपका उत्तर इस प्रकार है।

 कल्पना कीजिए आपके विद्यालय में  कल  पुस्तक मेले  का आयोजन  किया जाना है।

 रमेश-  कल विद्यालय में पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है। तुमने क्या-क्या तैयारी की है?
 सुरेश- अरे! पुस्तक मेला कल है क्या? रवि तो कह रहा था कि पुस्तक मेले का आयोजन  किया जाएगा किंतुुुु तुम कह रहे हो पुस्तक मेला कल है। 
 रमेश- रवि को सही रूप में क्रिया का इस्तेमाल नहीं आता है। कल होने वाले पुस्तक मेले के आयोजन को उसनेेे भविष्य में होने वाले पुस्तक मेले में बदल दिया।
सुरेश- सही कहा आपने।

  • -1
What are you looking for?