kya UTSAH kavita kaviyo mein nav chetna jagane ke liye likhi hai?

मित्र इसे आप किसी भी रूप में ले सकते हैं। कवि का उद्धेश्य है कि वह युवाओं को आलस त्याग कर कुछ करने के लिए प्रेरित करें। फिर वह चाहे कवि हों, होने वाले नेता हों, इंजीनियर हो या कुछ और हो। उसका मानना है कि आज के युवा आलस में जीवन के उद्देश्यों से अलग हो रहे हैं। कविता के माध्यम से उन्हें जागृत करके समाज और देश का कल्याण किया जाए।

  • 2
What are you looking for?