Larkiyo ke upar barte atyacharo ke bare me sampadak ko patra

मित्र!
आपके प्रश्न के लिए हम अपने विचार दे रहे हैं। आप इनकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं।

पता-----------------
दिनांक--------------

सम्पादक महोदय,
नवभारत टाइम्स,
हरी नगर, नई दिल्ली।

विषय— हमारे समाज में महिलाओं के प्रति हो रहे अत्याचार के सम्बन्ध में पत्र।

महोदय,
भारत में प्राचीन काल से महिलाओं को ऊँचा स्थान दिया गया है। पूरे विश्व में महिला सुरक्षा के मामले में भारत को सबसे आगे माना जाता है। किन्तु आजकर हमारे समाज में महिलाओं  के प्रति हो रहे अत्याचार के लिए कोई आवाज़ नहीं उठा रहा है। महिलाओं को दहेज़ उत्पीड़न, बाल विवाह  इत्यादि से बचाने के लिए  सरकार नए-नए नियम बना रही है। आज की महिला को आर्थिक, सामाजिक और मानसिक रूप से मजबूत करना होगा तभी वह सुरक्षित हो सकती है। 

आपका समाचार-पत्र बहुत प्रसिद्ध है। इसे समाज के प्रत्येक वर्ग के लोग पढ़ते हैं। आप से प्रार्थना है कि आप अपने समाचार-पत्र में इस विषय पर लिखें। मैं चाहता हूँ कि आपका समाचार-पत्र इस मामले को जनता के सामने लाने के लिए अग्रणी भूमिका निभाए।   
धन्यवाद सहित,

भवदीय 
रमेश कुमार 

  • 0
What are you looking for?