Letter writing in hindi on :

प्रिय छात्र

पता ......................

दिनांक: ..................

 

सेवा में,

थानाध्यक्ष,

कनॉट प्लेस,

नई दिल्ली।

विषय: साइकिल चोरी हो जाने की सूचना हेतु-पत्र।

मान्यवर,

मेरा नाम राम कुमार है। मैं करोलबाग का निवासी हूँ। मैं कल कनॉट प्लेस में अपने चोरी हुई साइकिल की रिपोर्ट लिखवाना चाहता हूँ।

कल मैं कनॉट प्लेस में स्थिति हनुमान मंदिर में दर्शन के लिए आया था। मैंने कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में स्थिति पार्किंग में अपनी साइकिल लगा दी थी। मंदिर में अत्यधिक भीड़ थी। इस कारण मुझे आने में देर हो गई। परन्तु जैसे ही मैं आया मेरी साइकिल वहाँ नहीं थी। मैंने पार्किंग स्थल में पार्किंग कर वसूलने वाले व्यक्ति से पूछा, तो उसने बताया कि एक व्यक्ति ने उसका शुल्क भर दिया। उसने बताया कि वह व्यक्ति यह कहकर साइकिल ले गया कि उसकी पर्ची खो गई है।

मेरी साइकलि काले रंग की थी। वह हीरो कंपनी की थी। उसे अभी दो महीने पहले ही खरीदा गया था। उसका नम्बर 2456 था।

आपसे विनम्र अनुरोध है कि साइकिल के चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करें एवं उसे ढूँढ़ने का प्रयास करें।

भवदीय,

राम कुमार

  • 1
What are you looking for?