maa bacho ke liye kya karte hai

Hi!
माँ बच्चों के लिए सबकुछ करती है; जैसे- वह उन्हें नहलाती है, खाना बनाती है, खाना खिलाती है, उन्हें पढ़ाती है, उनके कपड़े धोती है, उनके साथ खेलती है, उनके साथ बातें करती है, चोट लगने व बीमार होने पर उनकी देखभाल करती है, उनको कहानी सुनाती है उनके साथ सोती है और उन्हें बाहर घुमाने ले जाती है। वह उनकी हर छोटी-बड़ी जरूरत का ख्याल रखती है।
 
आशा करती हूँ कि आपको प्रश्न का उत्तर मिल गया होगा।
 
ढ़ेरों शुभकामनाएँ!

  • 1
What are you looking for?