madhur madhur mere dpak jal iss kavita me kaviyatri ne apne dipak se mom ki tirah ghulne ke liye kyu kaha hai? spasth kijiye ki us ghulne me konsa bhav chipa hai?

जिस प्रकार मोमबत्ती चारों ओर प्रकाश फैलाकर और अपना अस्तित्व खो देता है, उसी प्रकार कवयित्री कहना चाहती है की वह अपने प्रियतम को पाने के लिए अपना अस्तित्व तक खोने के लिए तैयार है. अतः इससे हमें कवयित्री के प्रेम तथा समर्पण के भाव का बोध होता है.

  • 8
What are you looking for?