mam please give me some main points on second question of pathetar sakriyataof chapter 10 kshitij bhaag 2 class 10

पता ..................

दिनांक ..............

 

सेवा में,

शिक्षा मंत्री
शिक्षा मंत्रालय

भारत सरकार,

नई दिल्ली।

विषय- शारीरिक रूप से चुनौतीपूर्ण छात्रों के सुविधाओं हेतु पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि हमारे विद्यालय में कुछ छात्र शारीरिक रूप से अपंग हैं। उन्हें चलने में काफी कठिनाई होती है। उनमें से कुछ छात्रों की कक्षा तो प्रथम तल पर होती है। इन लोगों का प्रतिदिन ऊपर चढ़ने तथा उतरने में कठिनाई होती है। अत: आपसे निवेदन है, कृपया इनके लिए व्हील चेयर की व्यवस्था करें। इसके अलावा यदि संभव हो तो इनकी कक्षा भूतल पर ही लगाने का आदेश दें। 
आशा करता हूँ कि आप मेरी बातों को गंभीरता से लेंगे। तथा इन्हें उचित सुविधाएँ उपलब्ध करवाएँगें।

सधन्यवाद

भवदीय

राजेश कुमार

  • 4
What are you looking for?