meaning of first stanza of geet ageet poem

'गीत अगीत' कविता के प्रथम छंद में प्रकृति का मनोहारी चित्रण है। सामने नदी बह रही है माने वह अपने कल-कल स्वर में वेदना प्रकट करती है। वह तटों को अपनी विरह व्यथा सुनाती है। उसके किनारे उगा गुलाब का पौधा हिलता रहता है मानो कह रहा हो विधाता ने मुझे भी स्वर दिया होता तो मैं भी अपनी व्यथा कह पाता। नदी गा-गाकर बह रही है और गुलाब चुपचाप खड़ा है।

  • 8

Geet ageet ke pehle chhand mein kavi ne kaha hain ki nadi apna dukh kinaaron se baatta chalta hain. Usse dekh kar gulab sochta hain ki kash ishvar ne usse bhi unmukt kanth diya hota jisse vah apne patjhad ke dino ki vyatha sabko suna sakta.

  • 4
What are you looking for?