meaning of second stanza of hindi geet-ageet

is stanza me shuki apni mamta me vyast rahti hai aur shuk uskeliye gana gata hai.....par mamata me vyast hone k kaaran shuki shuk k gaane ka jawaab nahi de paati . in panktiyon me kavi ne shuk k gaane ko geet bataya hai aur shuki k mann ki bhavnao ko ageet.

  • 10

गीत अगीत'कविता के प्रथम छंद में प्रकृति का मनोहारी चित्रण है। सामने नदी बह रही है माने वह अपने कल-कल स्वर में वेदना प्रकट करती है। वह तटों को अपनी विरह व्यथा सुनाती है। उसके किनारे उगा गुलाब का पौधा हिलता रहता है मानो कह रहा हो विधाता ने मुझे भी स्वर दिया होता तो मैं भी अपनी व्यथा कह पाता। नदी गा-गाकर बह रही है और गुलाब चुपचाप खड़ा है।

  • 6
What are you looking for?